Dharuhera News : शिवरात्रि को लेकर श्रद्धा और भक्ति का माहौल चरम पर पहुंच गया है। “बम बम भोले” के जयकारों के साथ शनिवार रात को संतोष कॉलोनी से हरिद्वार के लिए डाक कांवड़ रवाना हुई। हरिद्वार से गंगाजल लाने के लिए शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है और उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है।
युवा एकता डाक कांवड़ के प्रधान नवीन ने बताया कि यह 9वीं डाक कांवड़ है, जिसे श्रद्धालु बास रोड से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रवाना हुए। रवाना होने से पूर्व कांवड़ियों ने भगवान शिव की पूजा कर गंगाजल अभिषेक की कामना की। हर वर्ष की तरह इस बार भी शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने-अपने गांव के मंदिरों में भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
इस समय दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कांवड़ियों का आना-जाना लगातार जारी है। हाईवे दिन-रात “बोल बम” के जयकारों से भक्तिमय बना हुआ है। श्रद्धालुओं के इस उत्साह को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और समाजसेवी संस्थाएं भी उनकी सुविधा के लिए सक्रिय हो गई हैं। इस अवसर पर विक्की, नवीन, मंजीत, नितिन, सुनील और अजय सैनी सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे

















