Dharuhera news: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सोहना रोड पर जागरुकता रैली निकाली। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लोगों से बेटियों को बचाने की अपील की। सुपरवाइजर रामभेतेरी ने कहा कि अभियान में हर व्यक्ति का सहयोग जरूरी है।
लोगों का नैतिक दायित्व बनता है कि वे बेटी को गर्भ में मारे जाने से बचाने के लिए आगे आएं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने की जरूरत है। Dharuhera news
आंगनबाड़ी वर्करों ने रैली के माध्यम से लोगों को बेटी शिक्षा कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक किया। इस मौके सुपरवाइजर ने कार्यकर्ताओं को शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर सुमन, सीमा शोर्या, सुशीला सैनी आदि मौजूद रहे।
















