Big Accident at NH 48: दिल्ली-जयपुर हाईवे बावल के पास मंगलवार देररात एक भीषण हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक थाकि जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों यानि पति, पत्नी व बेटे की दर्दनाक की मौत हो गई। इस हादसे ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है।Big Accident at NH 48
बावल के पास हुआ हादसा: पुलिस ने बताया कि दिल्ली का रहने वाला अमित धोबी अपनी पत्नी राखी और सात साल के बेटे चत्रा के साथ स्कूटी पर दिल्ली जा रहा था। रात के समय जब वे आसलवास के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया।
ट्रक डिवाइडर कूदता हुआ दूसरी ओ आ गया था ट्रक स्कूटी से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमित, राखी और चत्रा सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। Big Accident at NH 48
तीन लोगों की मौत: बता दे कि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व ग्रमीण मौके पर पहुंचे। पुलिस की ओर से घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
मामला दर्ज: कसौला पुलिस ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सोंप दिया है। ट्रक चालक की तलाश में लगी हुई है।

















