मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: हरियाणा में महिला को भेजा ढाई लाख का बिजली बिल, पति है फौज में

On: July 15, 2025 9:32 AM
Follow Us:
Haryana News: Electricity bill of Rs 2.5 lakh sent to woman in Haryana, husband is in army

 

Haryana News: हरियाणा के नारनौल में एक फौजी की पत्नी के नाम से लगे बिजली मीटर का 1 महीने का बिल 2 लाख 27 हजार रुपये आ गया। अब परेशान महिला बिजली ऑफिस के चक्कर काट रही है लेकिन उसकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। बिजली निगम के अधिकारियों के मुताबिक उनके नाम से तीन मीटर लगे हुए हैं।

मोहल्ला केशव नगर, गली नंबर एक की रहने वाली नीतू ने बताया कि उसका पति फौज में है। उसने यहां पर एक छोटा सा मकान बनाया हुआ है। इस मकान में दो कमरे, रसोई, बरामदा वगैरा बना हुआ है। इस मकान का बिजली का अधिकतम बिल 500 रुपये उन्होंने अप्रैल महीने में भरे थे, इसके बाद मई महीने में 5 रुपये भरे, लेकिन जून महीने का बिजली बिल उनके पास 2 लाख 27 हजार रुपये आ गया। ऐसे में बिल देखकर वे बड़े परेशान है।

यह भी पढ़ें  Cricket News: बांग्लादेश पहुंचते ही शाकिब क्या गिरफ्तार होंगे, जानिए क्या है पूरा मामला

कभी 1200 रुपए से ज्यादा का नहीं भरा बिल

उन्होंने बताया कि वह समय-समय पर पूरा बिल ऑनलाइन जमा कराते हैं। इसके तहत पिछले साल जून महीने में 1259 रुपए, जुलाई 2024 में 671 रुपए, अगस्त में 421 रुपए, सितंबर में 309 रुपए, अक्टूबर में 379 रुपए, नवंबर में 441 रुपए, दिसंबर में 170 रुपए, जनवरी में 462, फरवरी में 300, मार्च में 374 रुपए, अप्रैल में 500 रुपए तथा मई में 500 रुपए का बिल जमा कराया था।

whatsapp image 2025 07 14 at 2324431752516034 1752545283

 

यह भी पढ़ें  Rewari: चेयरपर्सन की कुर्सी पर देवर की चौधर, वायरल तस्वीर से खड़ा हुआ विवाद

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now