Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिले में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर सख्ती बरतते हुए 200 स्कूलों को नोटिस जारी किए हैं। विभाग ने सभी स्कूल प्रबंधकों को एक हफ्ते का समय देते हुए स्पष्ट किया है कि अगर तय समय सीमा के अंदर मान्यता नहीं ली गई, तो संबंधित स्कूलों के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
विभाग की तरफ से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे प्ले स्कूलों की पहचान करें। इस जांच कार्य की निगरानी महिला एवं बाल विकास अधिकारी शालू यादव कर रही है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में सिर्फ 1 दर्जन प्ले स्कूल ही विभाग से मान्यता प्राप्त है, जबकि अन्य कई स्कूल बिना अनुमति के छोटे बच्चों को दाखिला देकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

















