महाराजा शूरसेन जयंती के लिए दिया न्यौता
रेवाडी /धारूहेडा: सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि महाराजा शूरसेन जयंती के अवसर पर 20 दिसंबर को हिसार में होने वाला राज्य स्तरीय समारोह ऐतिहासिक होगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित होंगे।
Beggar Became a millionaire: सड़क पर भीख मांगने वाला मासूम बना करोड़पति, जानिए कैसे बदली किसमत
वह नंदरामपुर बास रोड स्थित सैनी धर्मशाला में सैनी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार हिसार में महाराजा शूरसेन जयंती 20 दिसंबर का धूमधाम से मनाई जाएगी। हरियाणा के विभिन्न जिलों से समाज के लोग समारोह का हिस्सा बनेंगे और मुख्यमंत्री समाज के लोगों को बड़ी सौगात भी देंगे।
Honda Electric Bike : होंडा ने लांच की इलेक्ट्रिक बाइक! महज एक बार चार्ज में दौडेगी 200 किमी.
इस मौके पर सैनी सभा व धारूहेडा वासियो को हिसार पहुंचने का न्यौता भी दिया। समाज की एकजूटता में योगदान देने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की।
इस मौक पर उसका समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर सैभी सभा के प्रधान युद्धिष्टिर, महासचिव ब्रहमकुमार सैनी, उमेश सैनी, राकेश सैनी, राजेद्र सिंह, रतनसिंह, रामसिंह, बिशंबर, ताराचंद, शिशपाल, राजपाल, सुरेश, धीरज आदि मोजूद रहे।
रेवाडी में भी किया स्वागत: कुरुक्षेत्र लोकसभा से भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी ने 20 दिसंबर को हिसार में होने वाले महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह में सैनी समाज से अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक शक्ति दिखाए बिना कोई आगे नहीं बढ़ सकती।
Haryana News : पुलिस को मिलेंगी 152 बोलेरो: 663 करोड़ की योजनाओ को सीसम ने हरी झंडी
नायब सिंह सैनी आज यहां सैनी सभा के उपप्रधान हरिसिंह सैनी के कार्यालय पर समाजबंधुओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। सैनी सभा के संरक्षक सूर्यकांत, पूर्व प्रधान अनिल सैनी, रोशनलाल व शशिभूषण, पूर्व महासचिव कैलाश चंद सैनी, सैनी सभी के कॉलेजियम सदस्य सतीश सैनी, गिरधारीलाल, रतिराम, प्रताप सैनी बिल्लु, सुंदरलाल बोहरा, सर्वेश सैनी, लव सैनी, सत्यनारायण, हरिओम सैनी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु इस मौके पर मौजूद थे। नायब सैनी का बड़ी माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।