Haryana Crime रेवाड़ी जिले के खेड़ा मुरार गांव में शुक्रवार को नहर किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के माथे पर गोली लगी हुई थी और उसके हाथ में एक देसी कट्टा पड़ा मिला, जिससे घटना आत्महत्या (Suicide) और हत्या (Murder in rewari) दोनों की आशंका में उलझी नजर आ रही है।सूचना के बाद डीएसपी सुरेंद्र श्योराण के अलावा सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची
मृतक की पहचान गांव खेड़ा मुरार निवासी राजेंद्र पुत्र रतिराम के रूप में हुई है, जो खेतीबाड़ी करता था और अपनी मां के साथ गांव में रहता था।Haryana Crime
Rewari Police के अनुसार, राजेंद्र का शव गांव के बाहर नहर के पास पड़ा मिला, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। शव के पास पड़ी पिस्तौल और माथे पर लगी गोली ने ग्रामीणों को दहला दिया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
राजेंद्र की करीब छह साल पहले शादी हुई थी, लेकिन पारिवारिक कलह के चलते पत्नी मायके चली गई थी। बाद में पंचायत स्तर पर दोनों के बीच तलाक का समझौता भी हो चुका था। दो साल पहले उसके पिता का भी बीमारी के चलते निधन हो गया था, जिसके बाद वह अपनी मां के साथ अकेला रह रहा था।Haryana Crime
Bawal SHO ने बताया कि युवक के माथे पर गोली का निशान है और पास में देसी कट्टा (Piston) मिला है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया हैHaryana Crime। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुटी है।

















