Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में मानसून की पहली बारिश ने पूरे शहर को डूबो दिया है। बुधवार रात 8 बजे काले बादल छा गए और 9 बजे के आसपास बारिश शुरु हो गई। कुछ ही देर में बारिश तेज होने लगी। आधी रात के बाद भी बादल बरसते रहे। मौसम विभाग की ओर से आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके चलते डीसी ने कॉर्पोरेट कंपनियों से कहा कि वे अपने कर्मचारियों को वर्क फॉम होम की इजाजत दें। ताकि सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा न हो और उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।


















