Haryana Roadways: अगर आप भी हरियाणा रोडवेज में सफर करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। हरियाणा परिवहन विभाग अपने यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए लगातार महत्वूपर्ण कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में पलवल रोडवेज डिपो से नई बीएस-6 मॉडल की बस सेवा को शुरु किया गया है। यह बस हिसार से पलवल तक चलेगी।
पलवल रोडवेज में शामिल हुई बीएस-6 मॉडल की बसों को लंबे रूट्स पर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पलवल से हिसार से लिए सीधी बस सेवा शुरु की गई है।
ये बस पलवल से सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर सोहना, गुरुग्राम,बादली, बाढ़सा, झज्जर, बेरी, महम और हांसी होते हुए साढ़े 11 बजे हिसार पहुंचेगी। वापसी में हिसार से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर बस रवाना होगी, जो हांसी,महम, झज्जर और गुरुग्राम होते हुए शाम 6 बजे पलवल पहुंचेगी।

















