मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Sonipat New AC Buses: हरियाणा के इस जिले को मिली 5 नई AC बसों की सौगात, शिमला समेत इन रूटों पर चलेगी

On: July 6, 2025 7:21 PM
Follow Us:
Sonipat New AC Buses: This district of Haryana got the gift of 5 new AC buses, will run on these routes including Shimla

Sonipat New AC Buses: हरियाणा रोडवेज विभाग की तरफ से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सोनीपत बस डिपो में 5 नई एसी बसें शामिल की गई है। विभाग का कहना है कि इन बसों को शिमला सहित लुधियाना और अमृतसर जैसे लंबे रूटों पर चलाया जाएगा। विभाग के इस फैसले से यात्रियों का सफर आरामदायक होगा।

बसों में यात्रियों के लिए की विशेष सुविधा
जानकारी के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि सोनीपत बस डिपो में शामिल इन नई बसों पासिंग और दूसरी कागजी प्रक्रिया आखिरी फेज में है, जिन्हें 3 जुलाई को पूरा करने की संभावना जताई गई है। इसके बाद इन बसों को शिमला, लुधियाना, अमृतसर जैसे लंबे रूटों पर चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Murder of Girl : हत्या कर शव रेवाड़ी बणी में फैका, कुतों ने नोचा चेहरा

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन बसों को मॉडर्न फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। बसों में 47 आरामदायक सीटों की व्यवस्था की गई है। हर सीट के पास मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, पानी की बोतल रखने की जगह और सामान रखने के लिए सीट पर नेट की सुविधा की गई है। इमरजेंसी स्थिति को ध्यान में रखकर हर सीट के पास निकासी व्यवस्था भी की गई है।

यात्रियों को मिलेगा आरामदायक सफर
रोडवेज विभाग के मुताबिक इन बसों में यात्रा करने के लिए सामान्य श्रेणी की बसों की तुलना में ज्यादा पैसे देने होंगे। लेकिन यात्रियों को शीतल और आरामदायक सफर का अनुभव होगा। बता दें कि 5 नई बसों के शामिल होने के बाद सोनीपत बस डिपो में बसों की संख्या बढ़कर 1 हो जाएगी। प्रमोद कुमार ट्रैफिक मैनेजर का कहना है कि सोनीपत बस डिपो में नई 5 एसी बसें पहुंच चुकी हैं। आज इनकी कागजी प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें  Hero Splendor: हीरो के इस मॅाडल ने मचाया तहलका, यूथ की बनी Best Choice

 

 

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now