Dharuhera News : शहर के सेक्टर छह में शनिवार को बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 10 घंटे तक बिजली नहीं आने से जहां एक ओर घरों में पंखे और एसी बंद पड़े रहे, वहीं दूसरी ओर पानी की किल्लत ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। बिजली गुल रहने के कारण ट्यूबवेल और मोटरें भी काम नहीं कर सकीं, जिससे अधिकांश घरों में पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंच पाई।
डीके शर्मा, नरेश शर्मा, राजेंद्र, श्रवण, रामोतार, अनिल बताया कि बिजली विभाग को बार-बार फोन कर सूचना दी गई, लेकिन न तो कोई स्पष्ट जवाब मिला। इतना ही तारों में स्पार्किंग से कई घरों के उपकरण भी फूंक गए है। गर्मी और उमस भरे मौसम में बच्चों और बुजुर्गों की हालत खराब हो गई।
जबकि शुक्रवार रात को करीब 6 घंटे बिजली गुल रही। गर्मी के मौमस इतनी ज्यादा देर बिजली गुल होन बडी आफत बनी हुई है। स्थानीय लोग विभाग की कार्यशैली से नाखुश नजर आए और उन्होंने जल्द समाधान नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।
एसडीओ कृष्ण सैनी ने बताया कि रात को पेड की डाल के टकराने से तारों में सपार्किंग से आग लग गई। जिससे बडी फाल्ट हो गई। सुबह नई तार डाली गई तथा आपूर्ति चालू कर दी गई है।
धारूहेड़ा: तारों में हुई स्पार्किंग से लगी आग

















