मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: हरियाणा में ग्रुप C के 8500 से ज्यादा पदों पर भर्ती रद्द, नोटिफिकेशन जारी

On: July 6, 2025 10:55 AM
Follow Us:
Haryana News: Recruitment for more than 8500 Group C posts in Haryana cancelled, notification issued

Haryana News: हरियाणा के लाखों युवाओं को बड़ा झटका लगा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 8,653 पदों पर सरकारी भर्ती रद्द कर दी है। कमीशन ने इनके भर्ती विज्ञापन वापस लेने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। सरकार की तरफ से कैंसिल की गई ये सभी भर्तियां ग्रुप सी से जुड़ी हुई है।

इस नोटिफिकेशन में लिखा है कि हरियाणा सरकार की तरफ से 16 मई को जारी आदेश के मुताबिक इन भर्तियों के विज्ञापन को वापस लिया गया है। सीईटी -2025 की परीक्षा के बाद इन भर्तियों को लेकर दोबारा विज्ञापन जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Amandeep Kaur: कैसे करोड़पति बनी पंजाब की लेडी कांस्टेबल अमनदीप कौर, 14 साल की सर्विस में 31 ट्रांसफर

आयोग ने एक शर्त लगाते हुए लिखा कि रद्द की जाने वाली रिक्तियों को इस शर्त के साथ वापस ले लिया है कि जो अभ्यर्थी पहले जारी विज्ञापनों के अनुसार पात्र थे, उन्हें दोबारा विज्ञापित पदों के लिए पात्र माना जाएगा।

नोटिफिकेशन में ये भर्तियां हुई हैं वापस
जिन भर्तियों को विज्ञापन वापस लिया है उनमें हरियाणा पुलिस सिपाही की 5600 पदों की भर्ती शामिल है। इसके अलावा माउंटेड आर्म्ड पुलिस सिपाही के 66 पदों की भर्ती भी शामिल है। ग्रुप सी के फॉरेस्ट 65, ड्राफ्टमैन सिविल के 367, नेटवर्क असिस्टेंट के 16, ऑटो डीजल मैकेनिक के 319, फिटर/एक्सप्रेस के 180, ड्राफ्टमैन इलेक्ट्रिकल के 08, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल के 04, असिस्टेंट आर्कियोलॉजिस्ट के 10, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 24, स्टेनोग्राफर के 1075, स्टेनोग्राफर इंग्लिश के 517, स्टेनो टाइपिस्ट हिंदी के 246 और असिस्टेंट ड्राफ्टमैन सिविल के 156 पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें  हरियाणा में 5 करोड़ के गबन केस में 11 लोग चार्जशीट, देखें पूरी लिस्ट

 

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now