Haryana Crime: रेवाड़ी में आजकल मंत्रमुग्ध करके लूटपाट की वारदाते तेजी से बढती जा रही है। एक बार फिर हरियाणा के रेवाड़ी में बुजुर्ग को बातों में उलझाकर उसे मंत्र मुग्ध करके उसके पास सवार बदमाश सोने की दो अंगूठी ले गए। रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी के शक्तिनगर निवासी विजय कुमार ने बताया कि हव शुक्रवार की शाम को अपनी दुकान से घर लौट रहा था। जब गांधी चौक के निकट बाइक पर सवार होकर आये युवकों ने मुझे बातों में उलझा लिया। Haryana Crime
विजय कुमार का कहना है कि बदमाशों ने पता नहीं क्या सुंघाया, मैं उनकी बातों में आ गया। उसने उनक कहते ही अपनी 2 सोने की अंगूठी उनकों को दे दी। जिसके बाद वे वहां से फरार हो गए। जब उसे हो आया तक वे फरार हो चुके थे।
बुजुर्ग ने पुलिस को सूचना दी। पुसि ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आसपास वाले एरिया में CCTV की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।Haryana Crime

















