Manohar Lal Khattar Manesar conference: मानेसर(गुरुग्राम) में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ नेता मनोहर लाल ने संबोधित किया। शुक्रवार को सम्मेलन का समापन हो गया है। “डिनर डिप्लोमेसी” को लेकर पत्रकारों ने कई बार राव इंद्रजीत व पूर्व सीएसम से बात करने का प्रयास किया।
केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ नेता मनोहर लाल ने कहा कि कार्यक्रम केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने की दिशा में एक अभिनव पहल है। शहरी स्थानीय निकाय लोकतंत्र की वो मज़बूत आधारशिला है, जहां से जनता से सीधे संवाद, समस्याओं की पहचान और समाधान की शुरुआत होती है।Manohar Lal Khattar Manesar conference

मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह आयोजन स्थानीय शहरी निकायों के कामकाज और जनप्रतिनिधियों के दायित्वों के निर्वहन की दिशा में एक नया अध्याय लिखेगा तथा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को धरातल पर उतारने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
https://x.com/mlkhattar/status/1941051393827393855?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1941051393827393855%7Ctwgr%5E2e8226ba17032d78d1a336dc00000096d0bbf20d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fsuryasamachar.com%2F2025%2F07%2F04%2Fmanohar-lal-khattar-manesar-conference-strong-policies-made-through-public-participation%2F
मानेसर में ULB राष्ट्रीय सम्मेलन में मंच पर पहली पंक्ति में कंंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत और पूर्व हरियाण सीएम मनोहरलाल खट्टर साथ बैठे थे, लेकिन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। इतना ही दोनो ने “डिनर डिप्लोमेसी” को लेकर को कोई ब्यान नहीं दिया। जिससे सियासी माहौल को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।Manohar Lal Khattar Manesar conference
मानेसर में ULB राष्ट्रीय सम्मेलन में “डिनर डिप्लोमेसी” से जुड़े सवालों पर राव इंद्रजीत ने प्रतिक्रिया देने से बचते हुए सिर्फ इतना कहा, “कुछ नहीं था”भीड़ का हवाला देते हुए आगे बढ़ गए। वहीं, मनोहरलाल ने भी किसी भी मुद्दे पर बोलने से साफ इनकार कर दिया।

















