Haryana News: धारूहेड़ा कस्बे के खलियावास उपभोक्ता फोरम के आदेश बुजुर्ग के घर बिजली का कनेक्शन चालू करना पडा। जकि बुजुर्ग पिछले कई महीनों से बिजली के अभाव में गर्मी में जीवन यापन कर रहा था।
बता दे कि 75 वर्षीय भीम सिंह वृद्धजन है। उसके पास आय का कोई स्रोत नहीं है, दोनों का जीवन यापन वृद्धा पेंशन मिलने वाले पैसे से ही चलता है।
करीब लगभग 10 वर्ष पहले पीड़ित के परिवार की हालत दयनीय हों गई जिस कारण वह बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर पाया जिस कारण बिजली विभाग ने बिजली कनेशन को हटा दिया था। 15 मई 2025 को पीड़िता भीम सिंह ने बिजली विभाग द्वारा कहे अनुसार बकाया बिल का भुगतान कर दिया और बिजली कनेक्शन नहीं किया। Haryana News
निगम को जब पुनः कनेक्शन के लिए कहा अब बिजली विभाग ने दूसरी शर्त जोड़ दी कि आपके पुत्र वधू ने एक बिजली कनेक्शन लिया हुआ था उसके बिल का बकाया है जब तक आपकी पुत्र वधू अपने बिल का भुगतान नहीं करेगी तब तक आपके घर का बिजली कनेक्शन नहीं जोडा जाएगा।
अधिवकता कैलाश चंद ने इसको लेकर उपभोक्ता फोरम केस दायर किया। कोर्ट के आदेश पर निगम को तुरंत प्रभाव से बुर्जुग के घर कनेक्शन चालू करने आदेश् दिए है।

















