Power cut in Rewari : औद्योगिक कस्बे में जडथल फीडर में ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरणों के सामान्य रखरखाव के लिए रविवार को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
विद्युत निगम के एसडीओ कृष्ण सैनी ने बताया कि पावर ट्रांसफार्मर टी-1 पर 07:00 बजे से 10:00 बजे तक फीडर बंद रहेंगे। 11केवी रालियावास (आरडीएस), 11 केवी यूनिप्रोडक्ट, 11 केवी अनंतराज और 11 केवी जल आपूर्ति के साथ जडथल, पचगांव, अश्याकी, पचोर, सापली, पिथनवास, निखरी, निगानियावास, रालियावास और माजरी गांवो मे बिजली बाधित रहेगीं
वहीं पावर ट्रांसफार्मर टी-2 में भी रविवार को 09:00 बजे से 10:00 बजे तक। फीडर बंद रहेंगे। इसी के चलते 11 केवी जनरल इंडस्ट्रीज, 11 केवी डीएफसीसीआईएल, 11 केवी जेएलएनसी, 11 केवी जडथल और 11केवी और पचगांव का फीडर पर बिजली आपूर्ति बाधित होगी।

















