Railway News: नई दिल्ली। रेलवे में यात्रियों की सुविधा एवं बेहतर टिकट बुकिंग प्रबंधन के लिए आरक्षण चार्ट की समय-सारणी में परिवर्तन किया गया है। बदले गए नियमों के चलते अब सुबह से लेकर दोपहर तक खुलने वाली ट्रेनों के लिए आरक्षण चार्ट रात नौ बजे तक तैयार कर लिया जाएगा।
ये फैसला हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद लिया गया है। रेलवे बोर्ड जल्द ही इन बदलावों को फेज वाइज लागू करेगा। Railway News
क्या होगा फायदा: बता दे कि आरक्षण चार्ट की समय-सारणी में परिवर्तन काफी फायदा होगा। इससे यात्रियों को पहले से अपनी सीट के आरक्षण की स्थिति की जानकारी मिलने में आसानी हो सकेगी।Railway News
रेलवे बोर्ड की ओर से बुधवार को सभी जोनल अधिकारियों को सर्कुलर भेजकर आरक्षण चार्ट बनाने के समय में परिवर्तन की जानकारी दी गई है। साथ ही नए नियमों को जल्द से जल्द लागू करने का निर्देश दिया है।
अब ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन निकलने से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। जबकि पहने यह चार्ट सिर्फ 4 घंटे पहले बनता था। इससे यात्रियों को टिकट कन्फर्म नहीं होने समय नही मिलता था। अब रेलवे के नए नियम चलते यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा या दूसरा टिकट बुक करने के लिए ज्यादा समय मिल सकेगाRailway News

















