Haryana News: हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। खबरों की मानें, तो सीएम सैनी ने 129 नायब तहसीलदार, तहसीलदार और डीआरओ के खिलाफ चार्जशीट करने की मंजूरी दे दी है। अब राजस्व विभाग की ओर से संबंधित अफसरों को चार्जशीट करने के लिए नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, विभाग के प्रस्ताव में नियम 7 ए की NOC के बिना 50 से ज्यादा रजिस्ट्री करने वालों के खिलाफ हरियाणा सिविल सर्विसेज कोड के रूल 7 में चार्जशीट का मसौदा तैयार किया गया है।
खबरों की मानें, तो 50 से कम रजिस्ट्री करने वाले अधिकारियों के खिलाफ नियम 8 के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं नौकरी से रिटायर हो चुके राजस्व अधिकारियों को सैनी सरकार राहत देने पर विचार कर रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि, इसमें किसी भी तरह की वित्तीय अनियमितता का मामला नहीं है।
खबरों की मानें, तो कोरोना काल के दौरान हरियाणा के कई जिलों में हजारों की संख्या में नियम 7 ए की NOC के बिना रजिस्ट्री की गई थी। उस समय राजस्व विभाग की कमान पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास थी। विपक्ष ने रजिस्ट्री घोटाले के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था।
रजिस्ट्री करते समय खास तौर पर धारा 7 ए को अनदेखा किया गया है। वहीं राजस्व अफसरों पर पैसे लेकर रजिस्ट्री करने के भी आरोप लगे है। सरकार को इन अधिकारियों के पास आय से ज्यादा प्रॉपर्टी होने का भी शक है।

















