Haryana News: हरियाणा के सोनीपत से बड़ी खबर आ रही है। यहां गोहाना सेक्टर सात में एक निर्माणाधीन संत कबीर छात्रावास के पास बने बाथरूम में बास्केटबॉल के कोच का शव मिला है। जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, कोच की पहचान अमित सिहाग के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अमित का शव नीला पड़ चुका था और चोट के निशान नहीं थे। डॉक्टरों का कहना है कि कोच की मौत 24 घंटे पहले हो चुकी थी। हालांकि, मौत के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी जहरीले जीव के काटने से उसकी मौत हो गई है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा दिया है और जांच को विसरा जांच के लिए भेजेगी।
बास्केटबॉल की ट्रेनिंग दे रहा था अमित सिहाग
खबरों की माने, तो गांव आहुलाना के कुलबीर मील में नौकरी करते हैं और परिवार के साथ वहीं रहते हैं। उनका 25 साल का बेटा अमित सिहाग पहले पानीपत में खेल अकादमी चलाते था। करीब एक साल पहले वहां से अकादमी बंद कर दी गई थी। अब पिता के साथ मैकेनिक का काम सीखता था और शहर में स्टेडियम में बच्चों को बास्केटबॉल की ट्रेनिंग देते थे।
शनिवार को घर से निकला, वापस नहीं गया
बताया जा रहा है कि अमित सिहाग शनिवार को अपने घर से निकला था और वापस घर नहीं गया। वह शहर में सेक्टर सात में निर्माणाधीन संत कबीर छात्रावास और जाट धर्मशाला के पास आया हुआ था। यहां छात्रावास की दीवार के पास में ईंटें लगाकर बाथरूम बनाया हुआ था। बच्चे खेलते हुए वहां पहुंचे तो बाथरूम में अमित सिहाग का शव पड़ा देखा। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में अमित सिहाग की पहचान हुई है।

















