Haryana News: हरियाणा के एक लाख रुपए का इनामी बदमाश और साइको किलर संदीप लोहार यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। हालांकि, उसकी पत्नी ज्योति ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति का आरोप है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उसके पति संदीप लोहार को गांव के खेतों से पकड़कर जान से मार डाला। इसके बाद में इसे मुठभेड़ बता दिया। ज्योति का कहना है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की भी मांग की है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी संदीप लोहार पर कानपुर में चार करोड़ की लूट समेत हरियाणा में हत्या, लूट और अन्य गंभीर अपराधों के करीब 15 मामले दर्ज थे। वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था और यूपी एसटीएफ और बागपत पुलिस ने रविवार देर शाम उसके एनकाउंटर की सूचना हरियाणा पुलिस को दी थी।
रोहतक का रहने वाला था संदीप लोहार
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संदीप मूल रूप से रोहतक के गांव भैणी महाराजगंज का रहने वाला था। ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में उसका आतंक खूब फैला हुआ था और वह एक खतरनाक अपराधी के रूप में जाना जाता था। वहीं देर शाम परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
बेटी की मौत के बाद मानसिक रूप से टूट गया था संदीप
बताया जा रहा है कि संदीप पहले ट्रक ड्राइवर और पहलवान था। साल 2013 में अपनी बेटी की सड़क हादसे में मौत के बाद मानसिक रूप से टूट गया था। उसने इस हादसे के लिए एक ट्रक ड्राइवर को जिम्मेदार माना था। बेटी की मौत के बाद संदीप ने अपना जीवन पूरी तरह बदल लिया और अपराध की दुनिया में कदम रखा था।

















