धारूहेडा: सुनील चौहान। तीतरपुर मसानी में कन्या जन्म के उपलक्ष्य में कुआं पूजन व प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। इसमें बेटी के पिता स्वास्थ्य कर्मी संदेश खोला ने जहां बेटी के आगमन पर प्रीतिभोज के माध्यम से खुशियां बांटते हुए कहा कि बेटा और बेटी में कोई भेदभाव नहीं रहा। बेटी को अच्छी शिक्षा और संस्कार देंगे तो वह दो परिवार और समाज का नाम रोशन कर सकती है। मां पूजा यादव ने बेटे के जन्म पर आयोजित होने वाले कुआं पूजन की रस्में निभाईं। इस मौके पर दादा राजेश कुमार, दादी स्वास्थ्य कर्मी राजेश देवी व पडदादी इमरती देवी ने कहा एक साथ दो दो कन्याए पैदा होता साक्षात लक्ष्मी से कम नहीं है। इस मौके पर सूबेदार नरेश , रविंद्र सरपंच , राजेश मास्टर , सुरेश जैलदार , अनिल मुकदम, गजेंद्र, आदेश खोला, ललित , है
Uncategorized