Rewari: स्वामी अभय देव महाराज बने दड़ौली आश्रम के उत्तराधिकारी

रेवाडी/जाटूसाना: सुनील चौहान।   गांव दड़ौली स्थित श्रीमद् भगवत भक्ति आश्रम में रविवार को दिवंगत संचालक स्वामी शरणानंद महाराज की स्मृति और उनके स्थान पर उत्तराधिकारी चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उनके शिष्य अभय देव महाराज को साधु समाज की ओर से उनका उत्तराधिकारी चुना गया और चद्दर ओढ़ाकर उन्हें गद्दी पर बैठाया गया।

इससे पूर्व आश्रम परिसर में सुबह के समय स्वामी शरणानंद की स्मृति में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें साधु समाज के साथ आश्रम की कमेटी से जुड़े पदाधिकारियों व श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालुओं द्वारा हवन यज्ञ में आहुति डालकर उनकी आत्मिक शांति की कामना की और इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम के बाद साधु समाज की परंपरा के अनुसार उत्तराधिकारी चयन किया गया जिसमें साधु समाज के साथ दिवंगत स्वामी शरणानंद महाराज की इच्छा और कमेटी सहित आसपास के गांव के लोगों की राय के बाद उनके शिष्य अभय देव महाराज को उत्तराधिकारी चुना गया। साधुओं की तरफ से उन्हें चद्दर ओढ़ाकर गद्दी का उत्तराधिकारी बनाया गया।

इस अवसर पर अभय देव महाराज ने कहा कि स्वामी शरणानंद और आश्रम की मान्यताओं के अनुरूप काम करते हुए वह अपने उत्तरदायित्व को बेहतर ढंग से निभा कर एक बेहतर समाज की कल्पना को साकार करेंगे। इस अवसर पर आसपास के गांव से भी काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।