Rewari: सूने घर में सेंघ, नकदी, जेवरात चोरी, आरोपी काबू

रेवाडी: सुनील चौहान। धीरे धीरे कोरोना काल कम हो रहा है, वहीं चोरो ने सेंध लगानी शुरू कर दी है। गांव बूढ़पुर में रात को चाेरों ने एक घर में सेंध लगा कर हजारों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करके एक अारोपी को पकड़ लिया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी गांव मामडिया आसमपुर निवासी नरेंद्र है। आरोपी के दो और साथी अभी फरार है तथा पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपियों ने पहले भी अपने साथियों के साथ एक और चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस को शिकायत में गांव बूढ़पुर निवासी उमेद सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि 11 जून की रात को वह परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात को चोर घर में घुस गए तथा ताला तोड़ कर उनकी पत्नी का सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, चांदी की दो अंगूठी, चांदी की कानों की बाली व देसी घी चोरी कर ले गए।
चोरी का पता लगने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने उमेद सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने चोरी करने वाले एक आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। एएसआई मवनवीर सिंह ने बताया आरोपी के दो और साथी अभी फरार हैै। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ पहले भी गांव में एक घर में चोरी करना स्वीकार किया है।