Rewari: हथियार के बल पर ढाबा संचालक से लूटपाट करने वाला दो दिन रिमांड पर

बावल : सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने पिस्टल दिखाकर ढाबा संचालक से मारपीट करके पैसे छीनने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान झाबुआ निवासी ललित उर्फ बब्ली के रूप में हुई है । उक्त मामले एक आरोपी को पुलिस पहले गिरफतार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता योगेश निवासी झाबुआ ने पुलिस में शिकायत दी थी कि 28 अक्टूबर 2020 की रात्रि को मैं अपने ढाबे पर बैठा हुआ था कि तभी एक सफेद रंग की आई-20 गाड़ी व मोटरसाईकिल पर कुछ लोग लाठी डंडे लेकर आए। तब चरण सिहं उर्फ बबलू व ललित ने मुझे पिस्टल दिखाई और कहा कि इसे जान से खतम कर दो तथा उन्होंने मेरे को लाठी डंडो से पीटना शुरू कर दिया जिससे मुझे गंभीर चोटे आई तथा मेरी जेब मे रखे लगभग सात हजार रूपये छीनकर भाग गए। पुलिस को सुचना मिलने पर शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी। जाँच के दौरान मामले में संलिप्त आरोपियों का पता लगाकर मामले मे सलिंप्त एक आरोपी को पहले हि गिरफतार कर लिया है। मामले मे आगामी कार्यवाही करते पुलिस ने मामले मे सलिंप्त दुसरे आरोपी ललित उर्फ बब्ली पुत्र रघुबीर निवासी झाबुआ को शनिवार को गिरफतार कर लिया है। आरोपी को अदालत मे पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।