Rewari: दुकान का ताला तोडकर लैपटाप व पैसे चोरी करने वाला काबू

रेवाडी: सुनील चौहान। थाना माडल टाऊन रेवाडी के अन्तर्गत सैक्टर 03 चौकी पुलिस ने दुकान का ताला तोडकर लैपटाप व पैसे चोरी करने के मामले मे एक आरोपी को गिरफतार करके उसके कब्जा से चोरी किया लैपटाप भी बरामद कर लिया गया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान सुलखा निवासी प्रितम उर्प कप्पा के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता श्रीकृष्ण निवासी पाटोदी ने अपनी पुलिस मे दी हुई शिकायत मे बतलाया की मैने ब्रास मार्केट में नवयुग इन्शोरेन्स के नाम से किराये पर एक Offices कर रखा है। 07 अक्टूबर 2020 को सुबह 6:42 AM पर मेरे दुकान मालिक हर्ष जी ने फोन करके सुचना दी कि आपकी दुकान का शटर खुला है। तो मैं घर से दुकान पर गया तो देखा कि मेरी दुकान का ताला तोड़कर नामपता ना मालूम चोर एक लेपटोप ( सोनी ) और 27000/- रुपये नगद चोरी कर ले गये तथा मेरे पड़ोसी दुकानदार रोहित S/o सतपाल R/o कमालपुर P.S. माडल टाऊन रेवाडी की दुकान न. 319 का भी ताला तोड़कर 4870/- रुपये चोरी कर ले गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। उक्त मामले मे चोरी करने वाला आरोपी थाना शहर के किसी दुसरे मुकद्मे मे पकडे जाने पर पुछताछ मे इस वारदात का खुलासा करने पर सैक्टर 03 चौका पुलिस ने मामले मे आगामी कार्यवाही करते आरोपी प्रितम उर्फ कप्पा पुत्र अत्तर सिंह निवासी सुलखा को शनिवार को गिरफतार करके अदालत से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। आरोपी से चोरी किया गया लैपटाप भी बरामद कर लिया है।