रेवाडी: सुनील चौहान। सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने मोटरसाईकिल सवार युवक का रास्ता रोककर मोटरसाईकिल सहित मोबाइल, आभूषण व पैसे छीनने के मामले में कार्यवाही करते हुए पाचंवे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के सैनियो कि ढाणी हरसोली निवासी बिरेन्द्र उर्फ गोला के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता विजेन्द्र कुमार उर्फ बब्लु पुत्र ओमप्रकाश निवासी बावल रेवाड़ी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसने बावल मे अम्बेडकर चौक पर सुनार की दुकान कर रखी है। गत 13 मार्च की रात को मै अपने दोस्त रामानन्द निवासी गाँव अजरका के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अलवर से अपने घर बावल आ रहा था। मैने अपने दोस्त रामानन्द को अजरका छोडकर जैसे ही श्री श्याम पट्रोल पंप से थोडा आगे पहुंचा तो रास्ते में एक मोटरसाइकिल चालक खड़ा हुआ था और उसी समय तीन नौजवान लड़के एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीछे से आये और अचानक अपनी मोटरसाईकिल मेरी मोटरसाईकिल के आगे लगा दी और मुझे मोटरसाइकिल से नीचे उतारकर थप्पड-मुक्के मारना शुरू कर दिया। उनमे से एक लडके ने मेरा मोबाइल छीन लिया, दूसरे लडके ने मेरी जेब से 5000 रुपये छीन लिए तथा तीसरे लडके ने मेरी मोटरसाइकिल की चाबी व मेरे पर्स जिसमे मेरे घर की चांदी के कुछ आभूषण थे छीनकर लिए तथा चारों लड़के मेरी मोटरसाईकिल सहित मुझे पुलिस मे ना जाने की धमकी देते हुए अजरका की तरफ भाग गये। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते मामले मे सलिंप्त 4 आरोपियो को पहले हि गिरफतार करके वारदात मे छिने गए गहने व मोबाईल फोन बरामद कर लिए थे। तथा छिनी गई मोटरसाईकिल को बिरेन्द्र उर्फ गोला निवासी सैनियो कि ढाणी हरसोली को बेच दी गई थी। तब मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए वारदात मे छिनी गई मोटरसाईकिल को खरीदने वाले आरोपी बिरेन्द्र उर्फ गोला को गिरफतार कर लिया है
Uncategorized