Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के पानीपत में ब्लॉक समिति के चेयरमैन को आंगनबाड़ी वर्कर से दुष्कर्म करने और उसकी अश्लील वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, चेयरमैन पर साथ ही आरोप है कि चेयरमैन महिला को ब्लैकमेल कर उससे पैसे हड़पता रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, जब महिला ने पैसे देने बंद कर दिए तो चेयरमैन ने उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर दी। Haryana Breaking News
जानकारी के मुताबिक, इसके बाद महिला ने परेशान होकर 19 जून को जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। बापौली पुलिस ने मामले में चेयरमेन जोनी समेत कुल 5 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। Haryana Breaking News
आज शनिवार को जोनी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
चेयरमैन पर अहम बातें…
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया था कि मैं सरकारी स्कूल में कार्यरत हूं। मेरी पत्नी का 7 मई 2025 को जेबीटी मेवात कैडर में सिलेक्शन हुआ था। वह सरकारी स्कूल में आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत थी। बापौली ब्लॉक समिति का चेयरमैन जोनी गलत नीयत से फोन पर मेरी पत्नी से गंदी बातें करने लगा। Haryana Breaking News
जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति के मुताबिक, पत्नी ने सारी बाते मुझे बताई। मैंने जोनी को मंदिर में बुलाकर समझाया कि बेटा ये तुम्हारी चाची लगती है, नजरिया बदल लो, लेकिन जोनी इन गलत हरकतों से बाज नहीं आया। जोनी फिर भी पत्नी को मैसेज करता रहा। Haryana Breaking News
मिली जानकारी के अनुसार, उसने बहला-फुसला कर मेरी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। बाद में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा। वह पत्नी से पैसे ऐंठता रहा। जोनी ने शराब पीकर अपने साथी मोहित उर्फ चिंटू को अश्लील वीडियो दिखाई। Haryana Breaking News
जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति ने बताया कि बाद में जोनी ने अश्लील वीडियो को अपने गांव के युवकों में वायरल कर दी। जब इस वीडियो का गांव की महिलाओं और परिवार की महिलाओं को पता लगा तो कुछ महिलाएं पत्नी से वीडियो संबंधित बातें बताने लगीं। 2 तीन दिन तक मेरी पत्नी मानसिक तौर पर बहुत दुखी रही। शर्मसार होकर 19 मई को उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। Haryana Breaking News
मिली जानकारी के अनुसार, 21 मई को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जोनी के अलावा उसके साथ मोहित, संदीप, अमित, संदीप भी शामिल रहे। Haryana Breaking News
जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति ने बताया कि मेरी 13 और 14 साल की 2 बेटियां हैं। जिस समय उसने जहर निगला में 3 माह की गर्भवती थी। आरोपी जोनी भी शादीशुदा है और 2 बच्चों का पिता है। जॉनी करीब ढाई साल पहले ही चेयरमैन बना था। इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गया था।

















