बावल: सुनील चौहान। मानसून के पहले जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए आज एसडीएम बावल संजीव कुमार ने बावल कस्बा की कई जगहों का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि जलभराव वाली संभावित जगहों पर पर्याप्त संख्या में मशीनरी, पंप व कर्मचारियों की व्यवस्था करें। सभी कार्यकारी अभियंता अपने-अपने क्षेत्र का दौरा करके जलभराव के सभी संभावित स्थानों का निरीक्षण करें। खास तौर पर अंडर पास में लगी पंप व मशीनरी की जांच करें तथा उन्हें चालू हालत में रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कर्मचारियों व मशीनरी की व्यवस्था संबंधित विभाग को ही करनी है। मानसून से पहले सीवरेज व ड्रेनेज की सफाई कराने व मैनहोल को साफ कराने के निर्देश दिए ताकि मानसून में जलभराव की स्थिति पैदा ना होने पाए। उन्होंने सरकारी अस्पताल स्थित नाले का निरीक्षण भी किया जहां भरे हुए गंदा पानी और नाले को साफ करने के आदेश दिए साथ ही सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने कहा है कि सुपरवाइजर को दो दिन का स्पष्टीकरण दे दिया गया है अगर समय रहते सफ़ाई की उचित व्यवस्था नही की तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह उपमंडल के गांवों का दौरा भी किया जाएगा जहां जहां भी कमियां मिलेंगी उन्हें समय रहते दुरुस्त करवाया जाएगा ताकि मानसून के समय में लोगों को किसी तरह की समस्याएं न आएं।
एसडीएम बावल ने वार्ड नंबर 9 की एक शिकायत का खुद मौके पर जाकर निरीक्षण किया और वार्ड नंबर 13 सीएससी बावल के बाहर नाले में खड़े पानी का मौका देखा इसके संबंध में संबंधित कर्मचारी को आदेश दिए गए थे लेकिन सफाई ना होने पर एसडीएम बावल ने मौके पर संबंधित कर्मचारी को स्पष्टीकरण जारी किया। सचिव नगर पालिका को हिदायत दी कि मानसून से पहले सभी नलियों की सफाई हो जाए।
Uncategorized