Transfer 2025: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब में बड़े स्तर पर तबादला एक्स्प्रेस चली है। पंजाब राज्य की भगवंत मान सरकार ने 8 IAS समेत 17 अधिकारियों के तबादले किए है। आइए जाने किसे कहां नई जिम्मेदारी मिली है। देखें पूरी लिस्ट
IAS अधिकारियों के तबादले
आलोक शेखर (1994 बैच IAS) वर्तमान में अतिरिक्त मुख्य सचिव-सह-वित्त आयुक्त, सहकारिता और अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह मामले तथा पंजाब में आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन के लिए नोडल अधिकारी के रूप में कार्यरत, उन्हें अब IAS अधिकारी कृष्ण कुमार को अतिरिक्त भूमिका से मुक्त करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त का कार्यभार भी सौंपा गया है।
धीरेंद्र कुमार तिवारी (1994 बैच IAS) :पूर्व में अतिरिक्त मुख्य सचिव, संसदीय मामले, अब उन्हें अतिरिक्त मुख्य सचिव-सह-वित्त आयुक्त, आबकारी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सुशासन एवं सूचना प्रौद्योगिकी अतिरिक्त मुख्य सचिव, संसदीय मामले में नियुक्त किया गया है।
कंचन (2020 बैच IAS) अतिरिक्त उपायुक्त (ग्रामीण विकास), बठिंडा के रूप में अपनी वर्तमान भूमिका को बरकरार रखते हुए, उन्हें IAS अजय अरोड़ा की जगह बठिंडा में नगर निगम का आयुक्त नियुक्त ।
IAS बसंत गर्ग को प्रशासनिक सचिव बागबानी, मृदा एवं जल संरक्षण।
IAS आनंदिता मित्रा को प्रबंध निदेशक पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड,
IAS अरविंद कुमार एमके को निदेशक कोषागार एवं लेखा।
IAS जतिंदर जोरवाल विशेष सचिव आबकारी व कराधान।
IAS अजय अरोड़ा विशेष सचिव वित्त।
PCS अफसरों के तबादले
PCS अमनदीप कौर-2 को ADC अर्बन डेवलपमेंट अमृतसर।
PCS राकेश कुमार को ADC जनरल लुधियाना।
PCS अमित सरीन संयुक्त सचिव रक्षा सेवा कल्याण।
PCS ज्योति बाला आयुक्त नगर निगम होशियारपुर।
PCS रोहित गुप्ता ADC जनरल अमृतसर।
अमनदीप कौर घुमन क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी होशियारपुर।
PCS दीपांकर प्रबंध निदेशक पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड।
उपिंदरजीत कौर बराड़ को SDM रायकोट
PCS संजीव कुमार को SDM लोपोके का प्रभार दिया गया है।


















