मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: गुरुग्राम के लोगों के लिए अच्छी खबर, इस रोड का होगा चौड़ीकरण, पटौदी में बनेगा एलिवेटेड रोड

On: June 28, 2025 9:23 AM
Follow Us:
Haryana News Good news for the people of Gurugram, this road will be widened, elevated road will be built in Pataudi

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से अच्छी खबर आ रही है। दरअसल, गुरुग्राम के बिलासपुर से पटौदी हेलीमंडी होते हुए कुलाना तक के रोड का चौड़ीकरण जल्द शुरू होगा। इसके साथ ही पटौदी शहर में ट्रैफिक की समस्या को खत्म करने के लिए एलिवेटेड रोड (Elevated Road) बनाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, होडल से कुलाना तक के रोड को फोरलेन बनाने के लिए करीब दो साल पहले DPR तैयार की गई थी। वहीं इस फाइल को राज्य वित्तीय समिति (SFC) के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था। एसएफसी ने इस DPR में होडल से बिलासपुर तक के रोड की मंजूरी दे दी है। पटौदी के पूर्व विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने बाकी प्रोजेक्ट के बारे में PWD मंत्री रणबीर गंगवा से बात की है। मंत्री ने बिलासपुर से कुलाना रोड को जल्द बनवाने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें  Haryana: ट्रेनिंग ले रहे रेवाडी के सिपाही की करनाल में मौत

तीन नेशनल हाईवे को कनेक्ट करता है रोड

खबरों की मानें, तो  तीन साल पहले तत्कालीन विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने सीएम मनोहर लाल के सामने बिलासपुर से कुलाना तक पटौदी हेलीमंडी होते हुए जाने वाले रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव रखा था। विधायक ने सीएम के सामने प्रस्ताव रखा कि यह रोड तीन नेशनल हाईवे को कनेक्ट करता है।

बताया जा रहा है कि बिलासपुर से पटौदी हेलीमंडी होते हुए कुलाना तक जाने वाली यह रोड दिल्ली-जयपुर हाईवे से शुरू होता है और गुरुग्राम-पटौदी हाईवे को कनेक्ट करता हुआ। इसके बाद यह रेवाड़ी-रोहतक हाईवे नंबर 71 पर कुलाना के पास जुड़ता है। इस रोड के चौड़ीकरण होने से पटौदी और हेलीमंडी के आसपास ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें  Expressway: भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, इन राज्यों की कनेक्टिविटी हुई आसान

500 करोड़ रुपये की DPR तैयार की गई

खबरों की मानें, तो इस रोड के चौड़ीकरण और पटौदी में एलिवेटेड रोड बनाने के लिए 96 किलोमीटर लंबी रोड की करीब 500 करोड़ रुपये की DPR तैयार की गई। इसमें पटौदी में करीब डेढ़ KM लंबा एलिवेटेड रोड बना है। इसी रोड को कनेक्ट करने वाला बिलासपुर से होडल तक के रोड के चौड़ीकरण के लिए सैनी सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए करीब 616 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें  Electric Buses: हरियाणा में रेवाडी सहित 9 जिलों में दौड़ेगी इलैक्ट्रिक बसें, 375 बसे होगी बेडे में शामिल

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now