Haryana Crime: धारूहेड़ा थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नितिन निवासी गांव बडौली जिला पलवल हाल आबाद भिवाड़ी जिला अलवर राजस्थान, सुनिल निवासी गांव सहाडोद जिला अलवर राजस्थान, सन्दीप निवासी गांव गुर्जर घटाल हाल आबाद अलवर बाईपास जैन्सीस मॉल भिवाडी राजस्थान व उमेश निवासी गांव जाबली जिला गाजियाबाद यूपी हाल आबाद गांव सातलंका जिला अलवर राजस्थान के रूप में हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सोहना रोड पर तिरपाल की झोपडी बनाकर कुछ लोग ताश के पत्तो से पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस सूचना पर तुरन्त रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर साथी मुलाजमान की मदद से आरोपियों को काबू करके नाम पता पुछा ।Haryana Crime
उन्होंने अपना नाम नितिन निवासी गांव बडौली जिला पलवल हाल आबाद भिवाडी जिला अलवर राजस्थान, सुनिल निवासी गांव सहाडोद जिला अलवर राजस्थान, सन्दीप निवासी गांव गुर्जर घटाल हाल आबाद अलवर बाईपास जैन्सीस मॉल भिवाडी राजस्थान व उमेश निवासी गांव जाबली जिला गाजियाबाद यूपी हाल आबाद गांव सातलंका जिला अलवर राजस्थान बतलाया।Haryana Crime
ये किया बरामद: पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते व 22,920/- रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

















