मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Indian Railway: हरियाणा के रेवाड़ी आने वालीं कई ट्रेनें होगी रद्द, इन ट्रेनों का बदला समय, यहां पढें ट्रेनों की सूची

On: June 27, 2025 1:25 PM
Follow Us:
train

Indian Railway: रेलवे में यात्रा करने वालों के लिए जरूरी सूचना है। फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेल लाइन के दोहरीकरण और अटेली, काठूवास व कुंड स्टेशनों पर नाॅन इंटरलाकिंग कार्य चल रहा है। इसके चलते हरियाणा व राजस्थान के लिए जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यात्री पहले ही अपने ट्रेन के बारे में जानकारी कर लें, फिर ही घर से निकलें। बता दे कि गाड़ी संख्या 20473 दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी रेलसेवा 22 से 27 अगस्त तक दिल्ली सराय से प्रस्थान कर अटेली स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें  Alwar by pass: हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर धारूहेडा में पुलिस जवान तैनात, डीसी की मिटिंग पर टिकी निगांहे

 

इतना नहीं नहीं गाड़ी संख्या 20474 उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय रेलसेवा 21 से 26 अगस्त तक उदयपुर सिटी से चलकर अटेली स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।

जानिए कौन सी ट्रेन कब से कब तक रहेगी रद

 

  • गाड़ी संख्या 19619 फुलेरा-रेवाडी एक्सप्रेस एक से 27 अगस्त तक
  • गाड़ी संख्या 19622 रेवाडी-फुलेरा एक्सप्रेस दो से 28 अगस्त तक
  • गाड़ी संख्या 14705 भिवानी-ढेहर का बालाजी एक्सप्रेस 20 से 27 अगस्त
  • गाड़ी संख्या 14706 ढेहर का बालाजी- भिवानी एक्सप्रेस 20 से 27 अगस्त
    गाड़ी संख्या 19621 फुलेरा- रेवाड़ी एक्सप्रेस 20 से 27 अगस्त तक
  • गाड़ी संख्या 19618 रेवाडी-मदार एक्सप्रेस 20 से 27 अगस्त तक
  • गाड़ी संख्या 19620 रेवाडी-फुलेरा एक्सप्रेस रेलसेवा 20 से 27 अगस्त तक
  • गाड़ी संख्या 19617 मदार – रेवाड़ी ट्रेन 20 से 27 अगस्त तक
यह भी पढ़ें  Rewari: कागजों तक सिमटा मतदाता सूची का सत्यापन, BLO की सेवाएं राम भरोसे ?

कई ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन

गाड़ी संख्या 14087 दिल्ली-जैसलमेर रेलसेवा एक से 27 अगस्त तक दिल्ली से चलकर अपने निर्धारित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा की जगह परिवर्तित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी।

यहां होगा ठहराव: परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा खैरथल, अलवर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 14088 जैसलमेर- दिल्ली रेलसेवा एक से 227 अगस्त तक जैसलमेर से चलकर अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाडी होकर संचालित होगी।

यह भी पढ़ें  Haryana Weather: मौसम विभाग ने जारी किया Alert , ठंड ने छुड़वाई कपकपीं

यहां होगा ठहराव: परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर व खैरथल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 22452 चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा तीन, छह, 10, 13, 17, 20, 24 व 27 अगस्त को चंडीगढ से चलकर अपने निर्धारित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी।

यहां होगा ठहराव: बता दें कि परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now