अलवर: सुनील चौहान। चाइल्ड लाइन काे गांव महुआ खुर्द में लावारिस हालत में घूमता 13 वर्षीय बालक अमन मिला। चाइल्ड लाइन समन्वयक मुकेश कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि गांव में लावारिस हालत में एक बालक मिला है। उसकी मदद की जाए। टीम माैके पर पहुंची और बालक काे अलवर में कार्यालय पर लाई।
काउंसलिंग में बालक ने अपना नाम अमन पुत्र यामिन निवासी पुरानी दिल्ली बताया है। उसने बताया कि पिता ने डांटा था, इसलिए वह घर से भाग आया था जो घर जाना चाहता है। चाइल्ड लाइन ने बालक की कोरोना जांच करवाने के बाद अस्थाई आश्रय में पुनर्वासित करवाने के निर्देश दिए।
Uncategorized