Breaking News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के लिए एक बड़ी स्वास्थ्य सुविधा की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सरकार ने 35 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) के लिए बजट मंजूर कर दिया है। हालांकि अब तक यूनिट के लिए उपयुक्त जमीन तय नहीं हो सकी है। यह यूनिट 200 बेड के प्रस्तावित अस्पताल परिसर में ही बनाई जाएगी, जिसके लिए भी जमीन की तलाश जारी है। उम्मीद है कि जल्द ही जमीन चयनित कर निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।Breaking News
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव स्वयं अस्पताल के लिए संभावित स्थानों का दौरा कर रही हैं। जमीन के फाइनल होते ही न केवल अस्पताल बल्कि क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण का काम भी तेजी से शुरू किया जाएगा। इस यूनिट में डायलिसिस, सिटी स्कैन, एक्स-रे, आधुनिक ऑपरेशन थियेटर और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध होंगी।Breaking News
वर्तमान में रेवाड़ी से गंभीर मरीजों को PGI रोहतक रेफर करना पड़ता है, जहां पहुंचने में डेढ़ से दो घंटे तक का समय लग जाता है। नए CCU के बनने से इस परेशानी से राहत मिलेगी और स्थानीय स्तर पर ही गहन चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी।
क्रिटिकल केयर यूनिट एक अत्याधुनिक सुविधा है, जहां वेंटिलेटर, मॉनिटरिंग सिस्टम और प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की मौजूदगी में 24 घंटे गंभीर मरीजों की निगरानी की जाती है। इसके अलावा, नागरिक अस्पताल परिसर में 200 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक (CCB) भी प्रस्तावित है,
जिसमें कोरोना, हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक, फेफड़ों के संक्रमण व जलने के केस का इलाज किया जाएगा। साथ ही एक डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेटरी भी बनाई जाएगी, जिसमें 50 प्रकार के टेस्ट किए जा सकेंगे।
रेवाड़ी में सड़क हादसों के आंकड़े इस यूनिट की जरूरत को और भी स्पष्ट करते हैं। 2020 से लेकर 2024 तक सैकड़ों लोगों की मौतें और हजार से अधिक घायल हो चुके हैं। 2025 में अब तक 80 से अधिक मौतें और 120 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। ऐसे में क्रिटिकल केयर यूनिट और अस्पताल की बेहतर सुविधा से इन घटनाओं में घायल लोगों को समय पर इलाज मिल सकेगा।
डिप्टी सिविल सर्जन दीपक वर्मा ने बताया कि क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए बजट पास हो चुका है, लेकिन फिलहाल जमीन की तलाश की जा रही है। नई अस्पताल बिल्डिंग के साथ ही इस यूनिट को बनाया जाएगा।

















