मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: खरखड़ा-भटसाना सड़क की हालत बदहाल, दो साल में ही जर्जर

On: June 26, 2025 2:00 PM
Follow Us:
धारूहेड़ा: खरखड़ा-भटसाना सड़क की हालत बदहाल, दो साल में ही जर्जर

Rewari News: रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा क्षेत्र में खरखड़ा से भटसाना को जोड़ने वाली सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। महज दो साल पहले मार्केटिंग बोर्ड द्वारा बनाई गई यह सड़क अब जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बारिश से पहले ही सड़क की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि दोपहिया वाहन चालकों को रोजाना जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। लगातार हो रहे हादसों और कई बार की शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।Rewari News

यह भी पढ़ें  गरूड़ का अधिक से अधिक लाभ उठाएं मतदाता : जानिए क्या है गरूड एप और क्यों है जरूरी

भटसाना के सरपंच भूप सिंह, जिला पार्षद निरंजन पटवारी और स्थानीय ग्रामीणों संदीप, कोमल यादव, राजेंद्र सिंह आदि ने बताया कि इस सड़क के निर्माण पर लाखों रुपए खर्च हुए थे, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। मात्र दो बरसों में ही सड़क की रोडियां निकलने लगी हैं और गहरे गड्ढे बन चुके हैं। बरसात में पानी भरने से हालात और भी खराब हो जाते हैं, जिससे आए दिन बाइक सवार गिरते हैं और चोटिल होते हैं।Rewari News

यह भी पढ़ें  Haryana News: 18 सितंबर को होगा बाबू बालमुकुंद गुप्त स्मृति समारोह

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार अधिकारियों को लिखित और मौखिक शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सड़क के इस हाल ने न सिर्फ आम जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि आपात स्थिति में एम्बुलेंस और अन्य जरूरी सेवाएं भी मुश्किल में पड़ सकती हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराई जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और हादसों पर रोक लगाई जा सके।Rewari News

यह भी पढ़ें  Haryana news : हरियाणा के इस जिलें में करोड़ो के गबन मामले का बड़ा खुलासा, इन अधिकारियों पर गिरी गाज 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now