Rewari News: रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा क्षेत्र में खरखड़ा से भटसाना को जोड़ने वाली सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। महज दो साल पहले मार्केटिंग बोर्ड द्वारा बनाई गई यह सड़क अब जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बारिश से पहले ही सड़क की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि दोपहिया वाहन चालकों को रोजाना जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। लगातार हो रहे हादसों और कई बार की शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।Rewari News
भटसाना के सरपंच भूप सिंह, जिला पार्षद निरंजन पटवारी और स्थानीय ग्रामीणों संदीप, कोमल यादव, राजेंद्र सिंह आदि ने बताया कि इस सड़क के निर्माण पर लाखों रुपए खर्च हुए थे, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। मात्र दो बरसों में ही सड़क की रोडियां निकलने लगी हैं और गहरे गड्ढे बन चुके हैं। बरसात में पानी भरने से हालात और भी खराब हो जाते हैं, जिससे आए दिन बाइक सवार गिरते हैं और चोटिल होते हैं।Rewari News
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार अधिकारियों को लिखित और मौखिक शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सड़क के इस हाल ने न सिर्फ आम जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि आपात स्थिति में एम्बुलेंस और अन्य जरूरी सेवाएं भी मुश्किल में पड़ सकती हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराई जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और हादसों पर रोक लगाई जा सके।Rewari News

















