बावल: सुनील चौहान। सीआईए रेवाड़ी ने मार्च में बावल थाना क्षेत्र के गांव पावटी के समीप सर्राफा व्यापारी से मारपीट कर बाइक, पैसे, मोबाइल और जेवरात लूट की वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए ने आरोपियों से लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ के लिए आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला अलवर के गांव हरसौली निवासी दौलत सिंह, गांव गिरवास निवासी अभिषेक उर्फ देव, अलवर जिले के गांव कलगांव की ढाणी निवासी पवन और साहिल के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता विजेन्द्र कुमार उर्फ बबलू निवासी बावल ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उनकी बावल में अंबेडकर चौक पर सुनार की दुकान है। 13 मार्च की रात वह दोस्त रामानंद निवासी अजरका अलवर के साथ बाइक पर सवार होकर अलवर से घर बावल आ रहा था। उन्होंने रामानंद को अजरका में छोड़ दिया था और जब पावटी गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो रास्ते में एक बाइक चालक खड़ा था, जिसने बाइक को रुकवा लिया। उसी समय तीन युवक बाइक पर सवार होकर पीछे से आए और अपनी बाइक मेरी बाइक के आगे लगा दी और उनके साथ मारपीट करने लहे।
Uncategorized