Gurugram/ Rewari: उपनिरीक्षक रामनिवास का निधन, राजकीय सम्मान से किया अंतिम संस्कार

रेवाडी: सुनील चौहान। हरियाणा पुलिस में उपनिरीक्षक पद पर गुरूग्राम में तैनात गांव  भूरथल जाट निवासी रामनिवास का बीमारी के चलते निधन हो गया है। दिवंगत को गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गुरूग्राम से आए उपनिरीक्षक धर्मपाल ने श्रद्धांजलि भेंट की। करीब 53 वर्षीय अशोक रामनिवास केंसर से पीडित से। वे गुरुग्राम में तैनात थे तथा उनका गुरूग्राम से ईलाज चल रहा था। मंगलवार को अस्पताल में उनका निधन हो गया। उनके भतीजे मास्टर मनोज कुमार ने पार्थिव शव को मुखबिन दी। उनके पैतृक गांव में पोस्टमार्टम के बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर सूबेदार सतबीर सिंह, कैप्टन समय सिंह, ओमप्रकाश, पूर्व सरपंच सुरेश कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।