WhatsApp अपने Android और iOS ऐप के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर चैट विंडो में किसी भी मैसेज के चुनिंदा हिस्से को आसानी से कॉपी कर सकेंगे. अभी तक अगर किसी मैसेज का छोटा सा हिस्सा कॉपी करना होता था तो पूरा मैसेज कॉपी करना पड़ता था और फिर उसमें से अनावश्यक टेक्स्ट हटाना पड़ता था, लेकिन अब ये झंझट खत्म होने जा रहा है.
फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने WhatsApp के नए फीचर के बारे में जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को फिलहाल iOS के लिए WhatsApp Beta के वर्जन 25.16.81 और Android के वर्जन 2.25.18.3 में देखा गया है. इस फीचर की मदद से यूजर किसी मैसेज के सिर्फ उसी हिस्से को कॉपी कर पाएंगे जो वो चाहते हैं, जैसे कोई एक वाक्य या शब्द.
कैसे काम करेगा?
यूजर टेक्स्ट पर अपनी उंगली खींचकर किसी भी हिस्से को हाइलाइट कर पाएंगे.
हाइलाइट करने के बाद एक पॉप-अप विंडो खुलेगी जिसमें “कॉपी” और “शेयर” जैसे विकल्प दिखाई देंगे।
यह फीचर सीधे चैट इंटरफेस में काम करेगा, जिससे बड़ी बातचीत या लंबे मैसेज से महत्वपूर्ण हिस्सों को निकालना आसान हो जाएगा।
फिलहाल यह फीचर iOS पर कुछ चुनिंदा TestFlight बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है।
यह अभी बीटा टेस्टिंग में भी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।

















