Rewari News: Dharuhera केंटीन से बचा हुआ खाना लेकर पिकअप से लोट रहे चालक व क्लीनर पर बाइक सवार युवकों ने हमला बोल दिया। जिससे दोनो घायल हो गए। आरोपितों ने पिकअप में भी तोड फोड कर दी है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में भिवाडी के रहने वाले सतीश ने बताया कि वह डेयरी का काम करता है। उसकी पिकअप पर चालक भिवाड़ी के रहने वाले राजबहादुर व क्लीनर अजीत लगाए हुए है।
धारूहेड़ा की एक केंटीन से बचा हुआ खाना लेने के लिए ये दोनो पिकअप लेकर गए थे। कपंनी से बाहर आते समय दो बाइक पर सवार को होकर तीन चार युवकों ने उनकी गाडी को रूकवा लिया तथा उन पर हमला कर दिया।
हमले मे दोनो घायल हो गए। आरोपितो ने धमकी दी थी आपके मालिक को बोल देना कि इस कैंटीन से दोबारा खाना लेने नहीं आएंगे। ये ठेका हम लेंगे। दोनो को गंभीर चोटे आइ है। जिनका भिवाडी एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने मारपीट व धमकी के आरोप में मामला दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है।
















