Railway: आज हम आपको भारत के एक ऐसे अनोखे रेलवे ट्रैक के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके बारे में जानकर हर कोई यहां यात्रा करना चाहेगा। यह एक ऐसा रेलवे ट्रैक है, जिस पर से समुद्र के बीचो-बीच ट्रेन गुजरती है। इस दौरान ट्रेन से सफर करते समय आपको सिर्फ समुद्र की रोमांचक लहरें नजर आती हैं।
जानें कहां है ये रेलवे ट्रैक
इस रेलवे ट्रैक पर सफर के दौरान समुद्र की बड़ी-बड़ी लहरें देखकर कई यात्री डर से कांपने लगते हैं। आपको इस रेलवे ट्रैक पर सफर करने के दौरान ऐसा लगेगा कि ट्रेन पानी में चल रही है। हम जिस अनोखे रेलवे ट्रैक की बात कर रहे हैं वह तमिलनाडु में स्थित है। तमिलनाडु के रामेश्वरम धाम जाने के लिए यात्रियों को इस ट्रैक से गुजरना पड़ता है। पहले यहां 100 साल पुराना पुल था, अब इसके बगल में नया पंबन पुल बनाया जा चुका है। Railway
एडवेंचर्स एक्सपीरियंस
रामेश्वरम पंबन रेलवे ब्रिज अपनी खूबसूरती के साथ दुनिया के कुछ रोमांचित करने वाले ट्रैक्स में से एक है। कई बार यहां समुद्र में उठने वाली लहरें ट्रेन से सीधे टकराती हैं। सबसे ज्यादा एडवेंचर्स यह है कि पुल बीच से खुल जाता है और पानी वाले जहाजों को गुजरने की सुविधा देता है।















