बावल (सुनील चौहान): चोबिस धंटे बिजली देने के दावे करने वाला बिजली विभाग शिकायत के बावजूद 15 दिनों से ट्रांसफार्मर नहीं बदल रहा हैं। पानी व बिजली कि किल्लत से गांव बनीपुर में हा हाकार मचा हुआ है, लेकिन प्रशासन को कोई असर ही नहीं हैं। बार बार शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं करने से परेशान ग्रामीगों ने मंगलवार को गांव के मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगाने के बाद प्रशासन ने ट्रांसफार्मर लगवने का आश्वान दिया हैं।
पिछले कई दिनों से सूर्य देवता आग उगल रहें है, तेज़ पड़ रही गर्मी से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, पारा 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है। ऐसे हालातों में बनीपुर गांव में 15 दिनों से बिजली नहीं है। बढ़ते तामपान की वजह से गांव बनीपुर में लगा ट्रांसफार्मर जल चुका है। पिछले 15 दिनों से गांव में लाइट नहीं है जिसकी वजह से पानी का संकट भी गहराने लगा है। बच्चों और बुजुर्गों के साथ ही अब पशुओं को भी बढ़ती गर्मी के चलते पीने का पानी नहीं मिल रहा है।
नया टांसफार्मर लगाने के लिए ग्रामीणों ने बिजली विभाग व एसडीएम कार्यालय में भी फ़रियाद लगा चुके हैं, लेकिन पिछले 15 दिनों से ग्रामीणों को चक्कर कटवाएं जा रहें है। पेरशान होकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जाम लगा दिया।
Uncategorized