मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

PM Awaas Yojana के तहत 2.35 लाख नए घरों को मिली मंजूरी, सरकार देगी इतने लाख रुपये

On: June 19, 2025 1:52 PM
Follow Us:
2.35 lakh new houses approved under PM Awas Yojana

PM Awaas Yojana: PM आवास योजना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि PM आवास योजना के दो भाग हैं। PM आवास योजना ग्रामीण, ज‍िसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में घर बनाए जाते हैं। दूसरा PM आवास योजना शहरी, ज‍िसके तहत शहरों में रहने वाले गरीब व मध्‍यम वर्ग के जरूरतमंदों को घर म‍िलता है। इस योजना के तहत घर बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 2.5 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद मिलती है।

2,34,864 नए घर बनाने को मिली मंजूरी

जानकारी के मुताबिक इस योजन के तहत 9 राज्यों में 2,34,864 नए घर बनाए जाने को मंजूरी मिली है।PM आवास योजना 2.0 के तहत अब तक 7 लाख से ज्यादा घरों को मंजूरी मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें  Haryana news : हरियाणा में महिलाओं की बल्ले- बल्ले, हर महीनें मिलेंगें 2100 रुपये

PM आवास योजना के तहत जिन 9 राज्यों में नए घर बनेंगे उनमे असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

PM आवास योजना-शहरी के 4 हिस्से

PM आवास योजना शहरी 2.0 को चार भागों में बांटा गया है। इसमें झुग्गी बस्तियों में रहने वालों के लिए ‘इन सिटु स्लम डेवलपमेंट’ (ISSR), क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS), अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप (AHP) और बेनेफिशियरी लेड कंस्ट्रक्शन (BLC) शामिल है। अभी नए घरों को जो मंजूरी मिली है, उनमें BLC और AHP ही शामिल हैं। AHP से मतलब प्राइवेट बिल्डर्स की मदद से सस्ते घर बनाना है।

यह भी पढ़ें  Haryana में भर्ती प्रक्रिया में बदलाव! 15 नवंबर तक रिक्त पदों की मांग HSSC पोर्टल पर अपलोड करें

जबकि बीएलसी के तहत लाभार्थी खुद अपना घर बनाता है और सरकार से उसे 2.5 लाख रुपये तक की मदद मिलती है। केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति की अध्यक्षता आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला ने की और उन्होंने BLC और AHP के तहत घरों को मंजूरी दी।

राज्यों को मिली खास सलाह

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह भी सलाह दी गई कि वे मंजूरी के शुरुआती चरण में AHP भाग के तहत लाभार्थियों की पहचान करें। इससे बाद में घरों के खाली रहने की समस्या का समाधान हो जाएगा। कई बार देखा गया है कि पीएम आवास योजना के तहत AHP श्रेणी में घर बन गए, लेकिन लाभार्थियों का चयन न होने पर वो घ्ज्ञर खाली पड़े रहे। PM Awaas Yojana

यह भी पढ़ें  Haryana crime: रिश्ते में कत्ल: पोते ने दादी को गोली मारकर हत्या, जानिए क्या था विवाद

योजना के तहत 1 करोड़ घर का लक्ष्य

PM आवास योजना शहरी 2.0 के तहत, 1 करोड़ परिवारों को शहरी क्षेत्रों में पक्का घर बनाने या खरीदने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह योजना गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को सुरक्षित घर देकर उनके जीवन को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करती है।

ऐसे व्यक्ति और परिवार जिनके पास देश में कहीं भी पक्का घर नहीं है, वे PMAY-U 2.0 के तहत घर खरीदने या बनाने के लिए पात्र हैं। इसमें प्रति घर 2.50 लाख रुपये तक की केंद्रीय सहायता दी जाती है। PM Awaas Yojana

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now