New Fourlane: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में लोगों को जल्द की ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलने वाली है। प्रदेश के CM सैनी ने बाईपास पर प्रजापति चौक से गांव मीरपुर में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय तक करीब 8 किलोमीटर लंबी सड़क को जल्द ही फोरलेन में तब्दील करने का आश्वासन दिया है। फोरलेन सड़क के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
10 गांवों के अलावा आठ कॉलोनियां भी होंगी विकसित
हालांकि, पहले चरण में इसे प्रजापति चौक से NH-7 तक बनाने की योजना है। विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि हम पहले चरण में इसे विश्वविद्यालय तक बनाने का प्रयास करेंगे। विधायक ने कहा कि यह करीब 10 किलोमीटर की सिंगल रोड है। इससे अक्सर हादसे होते रहते हैं और ट्रैफिक जाम रहता है। इस मार्ग पर 10 गांवों के अलावा आठ कॉलोनियां भी विकसित हो गई हैं।
लंबे समय से की जा रही फोरलेन बनाने की मांग
अगले कुछ सालों में रामगढ़ तक कॉलोनियां बसने की उम्मीद है। इस सड़क को फोरलेन बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। पता चला है कि रेवाड़ी-रोहतक हाईवे (एनएच-71) से 1.5 किलोमीटर दूर प्रजापति चौक पर नया बस स्टैंड भी प्रस्तावित है। इसके अनुसार सिंगल रोड के फोरलेन बनने के बाद एनएच-71 से बस स्टैंड की ओर आने वाले ट्रैफिक के दबाव को फोरलेन के जरिए नियंत्रित किया जा सकेगा।

















