Haryana: हत्या व रैप की सजा काट रहे राम रहीम के मेदांता में भर्ती व हनीप्रीत के अटेंडेंट बनने पर विवाद, कैदी को वीआईपी ट्रीटमेंट क्यों ?

हरियाणा: सुनील चौहान। रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे हत्या व रैप के दोषी करार आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराने व हिंसा दोषी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत को गुरमीत राम रहीम की अटेडेंट बनाने की अनुमति देने पर भी विवाद गहरा गया है।
पत्रकार रामचंद्र के बेटे अंशुल छत्रपति ने गुरमीत को वीआइपी ट्रीटमेंट और हनीप्रीत के अटेंडेंट बनने पर विरोध जाहिर किया गया है।
अंशुल ने कहा है कि गुरमीत राम रहीेम जैसे कैदी को इस तरह मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराना और वीआइपी सुविधाएं देना बड़ा सवाल उठाता है। अंशुल ने अस्‍पताल में हनीप्रीत को गुरमीत राम रहीम का अटेंडेंट बनाने पर भी सवाल उठाया है। उन्‍होंने कहा कि हनीप्रीत पंचकूला हिंसा की मुख्‍य आरोपित है और ऐसे में उसे गुरमीत राम रहीम के करीब इस तरह रहना कोई बड़ी साजिश हो सकती है। बता दें कि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्‍या में भी गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाई गई है।

जेल मंत्री बोले- एम्स में टेस्ट नहीं थे संभव, इसलिए मेंदाता में कराया भर्ती:
रणजीत सिंह चौटाला ने स्पष्ट किया कि जेल नियमों के अनुसार ही ऐसा किया गया है। डेरामुखी को साधारण कैदी की तरह ट्रीट किया जा रहा है और कौन मिलेगा या कौन नहीं, यह जेल मैनुअल के अनुसार ही तय होगा। उन्‍होंने कहा कि गुरमीत राम रहीम का मेडिकल टेस्‍ट एम्‍स में संभव नहीं था, इसलिए उसे मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।
रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि गुरमीत राम रहीम को पहले पेट में दर्द हुआ था। इसके बाद उसे रोहतक मेडिकल कालेज में उपचार के लिए ले जाया गया। वहां सुबह लेकर गए थे और शाम को वापस जेल में ले आए थे। रोहतक पीजीआइ में चिकित्सकों ने दो महत्वपूर्ण टेस्ट लिखे थे जो या तो एम्स में हो सकते हैं या फिर मेदांता में।

चौटाला ने कहा कि कोरोना के चलते एम्स में टेस्ट संभव नहीं थे, इसलिए डेरामुखी गुरमीत राम रहीम को गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल लेकर जाया गया। वहां कोरोना टेस्ट किया तो रिपोर्ट पाजिटिव आई। बाद में उसका कोरोना टेस्‍ट दोबारा कराने पर यह नेगेटिव आया। फिलहाल राम रहीम चिकित्सकों की आब्जर्वेशन में है। यह डाक्टरों और डेरामुखी के स्वास्थ्य पर निर्भर करेगा कि कितने दिन इलाज चलेगा। हमारी जिम्मेदारी उसे जेल कस्टडी में रखने की है।