Weather Alert: मंगलवार को हरियाणा में हुई झमाझम बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। इतना ही नहीं हाईवे के साथ बनी सर्विस लेन से लोगों को आने-जाने में करीब दो घंटे तक परेशानी झेलनी पड़ी, जबकि किसानों को काफी राहत मिली। वहीं बिजली गुल होने से लोगों को पीने का पानी भी नहीं मिल सका।
बता दे कि लंबे समय से बारिश की प्रतीक्षा कर रहे किसान अब उत्साहपूर्वक खेतों में जुट गए हैं। पर्याप्त बारिश के कारण खेतों में आवश्यक नमी आ गई है, जिससे धान की रोपाई के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन गई हैं।
घरोंं में घुसा पानी: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे में आई बारिश ने एक बार नपा के नालों की सफाई की पोल खोल दी है। थाडी से बारिश में ही नाले व ओवरफ्लों हो गए। मंगलवार को आई बारिश से बास रोड, सेक्टर चार व छह में गलियां जलमग्न हो गई।
लोगों ने बताया कि थोडी सी बारिश होने ही नाले ओवरफ्लों हो रही है। बारिश के चलते जगह जगह जगह जलभराव हो गया है। जलभराव की निकासी नहीं होने से लोगो को मजबूर पानी के अंदर से जाना पड रहा है।
घरों में घुसा: पानी की निकासी नहीं होने से धारूहेड़ा में कई कालोनियों में घरों में पानी घुस गया जिसके चलते लोग काफी परेशान रहे। अगर समय रहते नालों की सफाई हो जाती तो लोगों को ये परेशानी नहीं झेलनी पडती।
जानिए कहां हुई ज्यादा बारिश: हरियाणा में मंगलवार को 14 शहरो में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार व मंगलवार को 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश हिसार में हुई है। हिसार में सुबह साढ़े 8 बजे तक 61.8MM बारिश हो चुकी है। इसके अलावा भिवानी, रेवाड़ी, सिरसा में 5MM, जींद में 9.5MM दर्ज की गई है।
हरियाणा में मानूसन की एंट्री: मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 2 से 3 दिनों में मानसून की उत्तर प्रदेश में एंट्री हो जाएगी। जबकि हरियाणा में 20 जून के बाद कभी भी इसके दस्तक देने की संभावना है। इसके बाद कई दिनों तक हरियाणा में बारिश होगी

















