Rajasthan Weather Update : राजस्थान के कई इलाकों में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
23 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का आज 16 जून का Prediction है कि थोड़ी देर में राजस्थान के इन 23 जिलों में मेघगर्जन, अंधड़ के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 5 जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमें दौसा, अलवर, भरतपुर, बूंदी, कोटा जिलों में और आस-पास क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली व तेज अंधड़ चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 40-50 KMPH रहने की संभावना है।Rajasthan Weather Update
मौसम विभाग का 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, पाली, अजमेर, जोधपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनू, बीकानेर, सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसंमद, जालौर, नागौर, भीलवाड़ा, झालावाड़, बारां, सवाईमाधोपुर जिलों में और आस-पास क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली व तेज सतही हवा चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 30-40 KMPH रहने की संभावना है।
20 जून से तेज बारिश होने की संभावना
मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने और 20 जून से बारिश की तीव्रता व क्षेत्र में और बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 20-21 जून को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम केंद्र केअनुसार आंधी बारिश के असर से आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट होने और हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। वहीं सीकर जिले में रविवार को बारिश से पहले करीब 45 किमी गति की रफ्तार से चली आंधी से वातावरण में हर ओर धूल छा गई।

















