मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा के जींद में 3 बदमाशों का एनकाउंटर, लूट के गोली मारकर की थी लूटपाट

On: June 15, 2025 10:12 PM
Follow Us:
Encounter of 3 criminals in Jind, Haryana, they had committed robbery by shooting

नरवाना- 15 जून ।

जिला की सीआईए स्टाफ नरवाना ने पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह के कुशल नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक नरवाना श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए सीआईए प्रभारी SI सुखदेव सिंह की टीम ने नरवाना के एक व्यापारी के साथ हुई लूटपाट व गोलियां मारकर घायल करने के मामले में बड़ी कारवाई करते हुए वारदात में शामिल 3 बदमाशों को इन्काउन्टर के बाद काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है । आमने सामने हुई मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर सीधी गोली चला दी जबाबी कारवाई में सीआईए टीम ने तीनों बदमाशों के पैरों में गोलियां मारकर तीनों को मौका पर ही काबू कर लिया ।

पकड़े गए बदमाशों की पहचान अंकित उर्फ छोटी पुत्र ओमप्रकाश वासी चोपड़ा पत्ती नरवाना, लक्ष्य उर्फ वरुण उर्फ लक्षु पुत्र राजकुमार वासी चोपड़ा पत्ती नरवाना व अंकुश उर्फ नोनी पुत्र दिलबाग वासी मोर पत्ती नरवाना के रूप में हुई है ।

जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक नरवाना श्री अमित कुमार ने बताया कि दिनांक 13.6.2025 को धौला कुआं के नजदीक बड़े बाजार में एक व्यापारी सुभाष जो शाम के समय अपनी दुकान पर ही था तभी 2 स्कूटियों पर सवार 4 बदमाश दूकान पर आए जिनमें से 2 बदमाश जो हथियारों से लैस थे दुकान में लूटपाट के इरादे से घुस गए और पिस्तौल की नोक पर बैग व दराज में रखे रुपये लूट लिए विरोध करने पर दुकानदार को गोलियां मार दी । जिस पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व लूटपाट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह ने तुरंत सीआईए नरवाना, सीआईए जींद, थाना शहर नरवाना व साइबर सैल की 4 टीमों का गठन करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई ।

यह भी पढ़ें  Dharuhera: इन कालोनियो में बिजली आपूर्ति रहेगी बंद ?

आज सीआईए स्टाफ नरवाना की 2 टीमें बदमाशो की तलाश में ढाकल रोड पर मौजूद थी कि सीआईए टीम को मुखबरी मिली कि नरवाना शहर में दुकानदार सुभाष को गोलियां मारकर लूटपाट करने वाले बदमाशो में से 3 बदमाश ग्रे रंग की स्कूटी नंबर HR31N9171 मार्का TVS जुपिटर पर सवार होकर हथो साइड से सिरसा ब्रांच नहर की पटड़ी पर नरवाना की तरफ आने वाले है । सीआईए टीम ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी और जिले भर में नाकाबंदी शुरू की गई । सीआईए टीम ने सिरसा ब्रांच नहर की पटरी पर निगरानी शुरू की थोड़ी देर बाद एक स्कूटी पर 3 युवक आते दिखाई दिए सीआईए टीम ने आरोपीयों को रुकने का इशारा किया तो आरोपी हड़बड़ा गए और स्कूटी गिर गई । पुलिस टीम ने आरोपियों को काबू करने की कोशिश की तो बदमाशों ने अपने आप को घिरा देखकर पुलिस टीम पर सीधी गोली चला दी । सीआईए टीम ने आरोपियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन आरोपी गोलियां चलाते रहे । सीआईए टीम ने अपने बचाव में व अपनी टीम के बचाब में तीनों आरोपियों के पैरों में गोलियां मारकर काबू कर लिया ।

यह भी पढ़ें  Hisar airport से इन शहरों के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट, सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 183 दिनांक 15.6.2025 धारा 109, 132, 221 BNS, 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सदर नरवाना दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है ।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड –

आरोपी अंकित का आपराधिक रिकॉर्ड-

1. मुकदमा नंबर 284 दिनांक 20.9.2024 धारा 25 (1B)A/54/59 आर्म्स एक्ट थाना शहर नरवाना ।
2. मुकदमा नंबर 170 दिनांक 13.6.2025 धारा 109, 333, 311, 308(4), 351(2), 3(5) BNS, 25 (1B)A/54/59 आर्म्स एक्ट थाना शहर नरवाना ।

आरोपी अंकुश का आपराधिक रिकॉर्ड-

यह भी पढ़ें  दस​ दिन में हाईवे पर दो वारदत: कार में लिफट देकर हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश तीन दिन रिमांड पर

1. मुकदमा नंबर 140 दिनांक 18.5.2024 धारा 143,148, 323, 452, 506 IPC थाना शहर नरवाना ।
2. मुकदमा नंबर 284 दिनांक 20.9.2024 धारा 25 (1B)A/54/59 आर्म्स एक्ट थाना शहर नरवाना ।
3. मुकदमा नंबर 170 दिनांक 13.6.2025 धारा 109, 333, 311, 308(4), 351(2), 3(5) BNS25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना शहर नरवाना ।

आरोपी लक्ष्य का आपराधिक रिकॉर्ड-

1. मुकदमा नंबर 62 दिनांक 14.3.2025 धारा 121(1), 132, 190, 191(2), 221, 324(4) BNS थाना शहर नरवाना ।
2. मुकदमा नंबर 170 दिनांक 13.6.2025 धारा 109, 333, 311, 308(4), 351(2), 3(5) BNS25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना शहर नरवाना ।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now