Weather Alert: हरियाणा में रविवार को अचानक दोपहर बाद फिर से मौसम बदला गया। हरियाणा के रेवाडी, झज्जर, सोनीपत पानीपत सहित सहित छह जिलों में बारिश हुई। इतना ही नहीं दो जिलों में ओलावृष्टि होने का भी समाचार मिला है।Weather Alert
हरियाणा के कई शहरो में तेज आंधी से ट्रांसफार्मर और खंभे गिर गए। कई जगह सडकों पर पेड टूटकर गिर गए। इससे यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि दोपहर तक तो गर्मी से लोगो के खूब पसीने निकाले लेकिन शाम हुई बारिश सै मौमस ठंडा हो गया।
मौसम विभाग ने पहले ही आकाशीय बिजली के साथ आंधी (40-60 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने का अलर्ट जारी किया था। इतना ही बारिश को लेकर अलर्ट दिया गया था।
बारिश और आंधी से नुकसान: कई शहरों में आई बारिश से मौसम कूल हो गया, लेकिन अंधड से हुए नुकसान से एक बार फिर बिजली बोर्ड को नानी याद दिला दी है। क्योंंकि कई जगह पहले ही अधंउ से बिजनी व्यसस्ता चरमराई हुई है वही रविवार को एक फिर कबाडा हो गया है।

















