Rewari News: मसानी स्थित राजकीय वमा. विद्यालय में बृहस्पतिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुपर 100 में चयनित हुए तीन विद्यार्थियों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।
प्राचार्य गंगा देवी ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से आयोजित सुपर 100 परीक्षा में स्कूल के छात्र महेंद्र कुमार, कशिश कुमार व विशाल कुमार का चयन हुआ है।
स्कूल स्टाफ ने तीनों को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने समस्त स्टाफ को इस उपल्बिध के लिए बधाई दी।Rewari News

















