Haryana wine price hike: हरियाणा में शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर आई है। आज से शराब पीने वालों को अपनी जेबें और ढीली करनी पड़ेंगी। राज्य सरकार की नई आबकारी नीति बुधवार आधी रात से लागू हो गई है, जिसके चलते देसी, विदेशी शराब और बीयर के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है। शराब की दुकानों के संचालन के समय में भी बदलाव किया गया है। गांवों में अक्टूबर तक दुकानें सुबह 8 से रात 11 बजे तक और नवंबर से मार्च तक सुबह 8 से रात 10 बजे तक खुलेंगी। शहरों में दुकानें सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी।Haryana wine price hike
इतनी महंगी हो गई शराब
देसी शराब – देसी शराब अब 10 से 15 रुपये महंगी हो गई है। नई नीति के तहत देसी शराब की सभी यूनिट पर दाम बढ़ाए गए हैं। अब बोतल 175 रुपये से बढ़कर 190 रुपये हो गई है।
अंग्रेजी शराब – प्रीमियम से लेकर डीलक्स तक विदेशी शराब के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इंडियन मेड फॉरेन लिकर (आईएमएफएल) की विभिन्न श्रेणियों में 1.6% से लेकर 20% तक की बढ़ोतरी की गई है।
बीयर: बीयर की कीमतों में भी 23% से 44% तक की बढ़ोतरी हुई है। 650 एमएल बीयर की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। सामान्य बीयर 90 से 130 रुपए हो गई है। माइल्ड बीयर अब 110 रुपए की जगह 150 रुपए में मिलेगी। स्ट्रॉन्ग बीयर की कीमत में 30 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अब यह 160 रुपए में मिलेगी।

















